झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM के विलय पर विधायकों की प्रतिक्रिया, देखें किसने क्या कहा? - JVM विलय पर विधायकों की प्रतिक्रिया

झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय होते ही विधायकों की प्रतिक्रिया का दौर चालू हो गया है. देखें किसने क्या कहा?

MLA react to JVM merger
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 17, 2020, 9:27 PM IST

हजारीबाग: झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय होने को लेकर जहां बीजेपी का यह मानना है कि पार्टी और मजबूत होगी, तो दूसरी ओर हजारीबाग में एक कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के विधायक उमाशंकर अकेला ने बाबूलाल मरांडी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि वह नैया डुबाने के लिए आ रहे हैं.

देखें प्रतिक्रिया

ये भी देखें-पंचायत सचिव सफल अभ्यर्थियों का सरकार को अल्टीमेटम, जल्दी दे नियुक्ति पत्र नहीं तो होगा आंदोलन

उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसे भी डूब रही थी, अब डूबना और भी तय है. उन्होंने यह भी कहा कि यह अवसरवादी की निशानी है कि उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है. दूसरी ओर बरकट्ठा के निर्दलीय विधायक अमित यादव ने चुटकी लेते हुए कहा है कि वह 2006 से बीजेपी से अलग थे और अब उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है, यह उनकी अपनी राजनीतिक सोच है. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह सोच उन्हें कहां तक ले जाती है. यह बताना जरूरी है कि अमित यादव पहले बीजेपी से विधायक रह चुके हैं, टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details