झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक ने भवनों और सड़क का किया निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर लगाई फटकार - mla uma shankar akela in hazaribagh

बरही के गौरिया कर्मा में स्थित आईसीऐआर भवन के कैंपस में बन रहे भवनों का निरीक्षण करने बुधवार को बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव पहुंचे. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तमाम निजी कंपनियों की ओर से निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है.

mla uma shankar inspected the building and road in hazaribagh
बरही विधायक उमाशंकर अकेला

By

Published : Sep 17, 2020, 4:50 AM IST

बरही,हजारीबागःबरही के गौरिया कर्मा में स्थित आईसीऐआर भवन के कैंपस में बन रहे भवनों का जायजा लिया गया. बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि महावीर कंस्ट्रक्शन, रामदेव प्रसाद कंस्ट्रक्शन, मॉर्डन कंस्ट्रक्शन की ओर से निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है.

निर्माण में अनियमितता

निरीक्षण के दौरान विधायक ने बताया कि महावीर कंस्ट्रक्शन रोड की ढलाई में भारी अनियमितता बरता रही है, मिट्टी युक्त बालू और डस्ट भरी छररी का उपयोग किया जा रहा है. वहीं ढलाई मात्र एक इंच से लेकर डेढ़ इंची की जा रही है, जो काफी गलत है. वहीं जब मॉडर्न कंस्ट्रक्शन के पास पहुंचे तो वहां भी भारी अनियमितता पाई गई. मिट्टी युक्त बालू, छररी भी लो ग्रेड का और ईंट भी थर्ड क्लास की लगाई जा रही है, थोड़ा पानी गिरने पर ईंट गल गए. वहीं जब रामदेव प्रसाद कंस्ट्रक्शन की ओर से निर्माणाधीन अतिथि गृह का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां भी भारी अनियमितता पाई गई

विधायक ने लगाई क्लास

वहीं रामदेव प्रसाद कंस्ट्रक्शन के साइड इंचार्ज ने भी अपनी गलती स्वीकारी है. वहीं काम कर रहे हैं कंस्ट्रक्शन के बीचोंबीच से बिजली की तार भी गुजरी है, जो काफी नजदीक लटकी हुई है. कुछ दिन पहले दो मजदूर बिजली की चपेट में आ चुके हैं. इसके बाद भी बिजली व्यवस्था अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है. मजदूर जान जोखिम में डालकर मजदूरी कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर मजदूर बाहरी राज्य के हैं.

बरही विधायक ने कहा कि हमारे यहां प्रवासी मजदूर भूख मर रहे हैं और बाहरी मजदूरों को यहां काम दिया जा रहा है, यह सब मनमानी नहीं चलेगी. निरीक्षण के दौरान विधायक उमाशंकर अकेला यादव के साथ बरही विधानसभा विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश गुप्ता, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी नरेश सिंह भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details