बरही,हजारीबागःबरही के गौरिया कर्मा में स्थित आईसीऐआर भवन के कैंपस में बन रहे भवनों का जायजा लिया गया. बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि महावीर कंस्ट्रक्शन, रामदेव प्रसाद कंस्ट्रक्शन, मॉर्डन कंस्ट्रक्शन की ओर से निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है.
निर्माण में अनियमितता
निरीक्षण के दौरान विधायक ने बताया कि महावीर कंस्ट्रक्शन रोड की ढलाई में भारी अनियमितता बरता रही है, मिट्टी युक्त बालू और डस्ट भरी छररी का उपयोग किया जा रहा है. वहीं ढलाई मात्र एक इंच से लेकर डेढ़ इंची की जा रही है, जो काफी गलत है. वहीं जब मॉडर्न कंस्ट्रक्शन के पास पहुंचे तो वहां भी भारी अनियमितता पाई गई. मिट्टी युक्त बालू, छररी भी लो ग्रेड का और ईंट भी थर्ड क्लास की लगाई जा रही है, थोड़ा पानी गिरने पर ईंट गल गए. वहीं जब रामदेव प्रसाद कंस्ट्रक्शन की ओर से निर्माणाधीन अतिथि गृह का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां भी भारी अनियमितता पाई गई