हजारीबाग: जिले में बीते दिनों हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को विधायक ने ढांढस बंधाया. बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर अकेला ने मृतक के घर जाकर उनके परिजनों से भेंट की. परिजनों को सांत्वना देते हुए मदद करने का भी आश्वासन दिया. इस अवसर पर विधायक उमाशंकर अकेला ने चावल देकर परिजनों को मदद की. इसके अलावा सरकारी योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए सीओ से बातकर सहयोग की बात कही.
हजारीबाग: विधायक ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन - Death in a bike accident in Barhi Hazaribag
हजारीबाग के बरही में बाइक दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद विधायक उमाशंकर अकेला ने मृतक के परिजनों से मुलाकत कर ढांढस बंधाया.
विधायक ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात
ये् भी पढ़ें- पुणे से हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, बुधवार को आएगी मंगलौर से स्पेशल ट्रेन
बता दें कि सोमवार को जीटी रोड पर बच्छई मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इसकी जानकारी मिलते ही विधायक उमाशंकर अकेला ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर हर मदद का आश्वासन दिया है. इस मौके पर अल्पसंख्यक नेता मौलाना हेलाल अख्तर, समाजसेवी तनवीर अहमद, शमशेर आलम, कांग्रेस नेता जानकी यादव भी मौजूद रहे.