झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: बरही सीट से विधायक मनोज कुमार यादव का रिपोर्ट कार्ड

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार के झारखंड महासमर में किसकी सरकार बनेगी, यह जानने के लिए हम जनता के बीच पहुंचे. आइए जानते हैं हजारीबाग के बरही सीट से विधायक मनोज कुमार यादव के बारे में लोग क्या सोचते हैं. जनता की कसौटी पर आखिर वो पास हैं या फेल.

विधायक मनोज कुमार यादव

By

Published : Nov 16, 2019, 8:13 PM IST

हजारीबागः जिले का बरही विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अधिक सुर्खियों में रहा है. इस सीट से जिसने सबसे अधिक बार बीजेपी को पटखनी दी है, उसी के कंधे पर इस बार भगवा लहराने की चुनौती है. कांग्रेस के दिग्गज नेता मनोज यादव को इस बार बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. पिछले 2 दशक में उनका बरही की राजनीति में दबदबा रहा है. मनोज यादव के कंधे पर कांग्रेस की साख भी इस क्षेत्र पर बनी थी, लेकिन इस बार मनोज यादव कांग्रेस के बजाय बीजेपी के लिए चुनावी दंगल में हैं.

विधायक मनोज कुमार यादव का रिपोर्ट कार्ड

क्या कहते हैं विधायक
विधायक के 5 सालों का कार्यकाल कैसा रहा यह अहम सवाल है. इन 5 सालों के कार्यकाल का लेखा-जोखा खुद मनोज कुमार यादव ने ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. मनोज कुमार यादव का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. खासकर सड़क का जाल अपने क्षेत्र में बिछाया है. इसके साथ-साथ सिंचाई पर जोर दिया गया है. उनका यह भी कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी भरपूर काम किया गया है. कई स्कूल कॉलेजों की नींव रखी गई है. उनका यह भी मानना है कि बुनियादी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए काम किए गए हैं. बरही को आर्थिक राजधानी के रूप में भी विकसित करने के लिए काम किया गया है.

ये भी पढ़ें-रांची: खादी ग्रामोद्योग आयोग में 2 करोड़ रुपये का घोटाला! CBI ने दर्ज की एफआईआर

उनका यह भी मानना है कि अपने पुराने कार्यकाल में उन्होंने दो समस्याओं का निराकरण नहीं किया है. जिसमें पेयजल और नगर निकाय का दर्जा दिलाना. वे कहते हैं कि इस बार अगर वह विधायक बनते हैं तो तो इन दो मुद्दों पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा. उनका यह भी कहना है कि पेयजल इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है, हर घर में पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाना प्रमुखता रहेगी.

विपक्ष ने नकारा

प्रमुख विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने उनके कार्यकाल पर सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में कोई भी ऐसा उल्लेखनीय काम नहीं किया है जिसका जिक्र किया जाए.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: लोहरदगा विधानसभा सीट पर महामुकाबला, दांव पर भाजपा-आजसू और कांग्रेस की प्रतिष्ठा

जनता की प्रतिक्रिया

दूसरी ओर बरही की जनता का मानना है कि इस क्षेत्र में समुचित विकास नहीं हो सका है. कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां विकास होना है. जिसमें रोजगार, शिक्षा, कृषि, पेयजल प्रमुख है. इसके साथ ही साथ इस क्षेत्र में स्वच्छता पर भी ध्यान नहीं दिया गया. विधायक ने अपने पुराने कार्यकाल में जो वादा किया था, वह पूरा नहीं हुआ. वहीं, कुछ ऐसे भी वोटर हैं जिनका मानना है कि विधायक ने बढ़-चढ़ कर अपने क्षेत्र में काम किया है. जिसमें सड़क गली-गली बिजली व्यवस्था शिक्षा का क्षेत्र शामिल है. अब उन्हें उम्मीद है कि अगर यहां की जनता उन्हें दोबारा वोट देकर चुनती है तो वह क्षेत्र का विकास अवश्य करेंगे.

बहराल बरही विधायक मनोज यादव को लेकर यहां के वोटरों की मिलीजुली प्रतिक्रिया है. कुछ का मानना है कि उन्होंने बेहतर काम किया है, वहीं, कुछ ने उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा किए हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि विधानसभा चुनाव 2019 में उनको यहां की जनता से कितना सहयोग मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details