हजारीबागः जिले का बरही विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अधिक सुर्खियों में रहा है. इस सीट से जिसने सबसे अधिक बार बीजेपी को पटखनी दी है, उसी के कंधे पर इस बार भगवा लहराने की चुनौती है. कांग्रेस के दिग्गज नेता मनोज यादव को इस बार बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. पिछले 2 दशक में उनका बरही की राजनीति में दबदबा रहा है. मनोज यादव के कंधे पर कांग्रेस की साख भी इस क्षेत्र पर बनी थी, लेकिन इस बार मनोज यादव कांग्रेस के बजाय बीजेपी के लिए चुनावी दंगल में हैं.
क्या कहते हैं विधायक
विधायक के 5 सालों का कार्यकाल कैसा रहा यह अहम सवाल है. इन 5 सालों के कार्यकाल का लेखा-जोखा खुद मनोज कुमार यादव ने ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. मनोज कुमार यादव का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. खासकर सड़क का जाल अपने क्षेत्र में बिछाया है. इसके साथ-साथ सिंचाई पर जोर दिया गया है. उनका यह भी कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी भरपूर काम किया गया है. कई स्कूल कॉलेजों की नींव रखी गई है. उनका यह भी मानना है कि बुनियादी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए काम किए गए हैं. बरही को आर्थिक राजधानी के रूप में भी विकसित करने के लिए काम किया गया है.
ये भी पढ़ें-रांची: खादी ग्रामोद्योग आयोग में 2 करोड़ रुपये का घोटाला! CBI ने दर्ज की एफआईआर
उनका यह भी मानना है कि अपने पुराने कार्यकाल में उन्होंने दो समस्याओं का निराकरण नहीं किया है. जिसमें पेयजल और नगर निकाय का दर्जा दिलाना. वे कहते हैं कि इस बार अगर वह विधायक बनते हैं तो तो इन दो मुद्दों पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा. उनका यह भी कहना है कि पेयजल इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है, हर घर में पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाना प्रमुखता रहेगी.
विपक्ष ने नकारा