हजारीबागः 29 दिसंबर को हेमंत सरकार का 1 साल पूरा होने वाला है. ऐसे में कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है. हजारीबाग में कुल 200 करोड़ों रुपए से बने भवन का उद्घाटन और शिलान्यास होगा. इस उद्घाटन कार्यक्रम पर विधायक मनीष जायसवाल ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि सरकार भवन का उद्घाटन कर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन सारा भवन भाजपा के कार्यकाल में बना था.
हजारीबाग समाहरणालय, बरही उपकार, प्रखंड एवं अंचल के चार भवन, कई पीएचसी और आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा. भवन के उद्घाटन पर विधायक मनीष जायसवाल ने सवाल खड़े किए है. उनका कहना है कि सारे भवनों का निर्माण भाजपा के कार्यकाल में हुआ था और शिलान्यास भी बीजेपी के कार्यकाल में हुआ था. अब हेमंत सोरेन इसको अपनी उपलब्धि में दिखा रही है. उनके कार्यकाल में एक भी शिलान्यास नहीं हुआ, यहां तक कि पूरा कार्यकाल ही फ्लॉप रहा है. इस कार्यकाल में न तो भवन का निर्माण हुआ और न ही किसी योजना की शुरुआत हुई, बल्कि सिर्फ और सिर्फ अपराध उग्रवाद को बढ़ावा मिला है. उन्होंने किसी भी जनसुविधा के लिए कोई भी कार्य नहीं किया है.