हजारीबाग: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. जागरूकता के अभाव में वैसे क्षेत्रों के मरीजों का न तो इलाज हो पा रहा है और न ही लोग कोविड टेस्ट करवा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मेडिसिन किट बांटने की तैयारी शुरू की है.
हजारीबाग: विधायक ने की ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिसिन किट बांटने की तैयारी, लोगों को मिलेगा लाभ - मेडिसिन किट बांटने की तैयारी
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हजारीबाग में भी कोरोना शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा है. ऐसे में सुदुरवर्ती क्षेत्रों में विधायक मनीष जायसवाल ने मेडिसिन किट बंटवाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे लोगों को लाभ मिल सके.
इसे भी पढे़ं: हजारीबागः पुलिस जवानों के लिए बनाया गया कोविड केयर सेंटर, एसपी की बड़ी पहल
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे लोग हैं जो संक्रमित हैं, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं है. ऐसे में विधायक मनीष जायसवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिसिन किट बांटने की योजना बनाई है. मेडिसिन किट में 5 तरह की दवा उपलब्ध होगी, जिसका संक्रमित मरीजों को लाभ मिलेगा. विधायक ने कहा कि संक्रमण के दौरान यह किट काफी लाभदायक साबित होगा, अगर मरीजों की हालत बेहद खराब होगी तभी उसे अस्पताल का रुख करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिसिन किट बंटवाया जा रहा है, पहले दौर में 1500 किट तैयार किए गए हैं, इसके बाद 2000 और किट तैयार करवाया जाएगा, जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या और भी अधिक बढ़ाई जाएगी. हजारीबाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में विधायक का यह पहल ग्रामीणों के लिए बेहद मददगार साबित होगा.