हजारीबाग: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला का आज 1 साल पूरा हो गया है. आज ही के दिन सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे, उन शहीद जवानों को हजारीबाग के शहीद स्मारक स्थल में नमन किया गया.
हजारीबाग के कई युवा और समाजसेवियों ने शहीद स्मारक पहुंचकर जवानों को नमन किया और उनके बलिदान को याद किया. इस दौरान शहीद स्थल पर 40 शहीदों के नाम का दीपक भी जलाया गया. कार्यक्रम में आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया और कहा कि हजारीबाग के लोग हमेशा शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़े हैं.
ये भी देखें-पुलवामा हमले की पहली बरसी आज : 40 सीआरपीएफ शहीदों की याद में बने स्मारक का होगा उद्घाटन
उन्होंने कहा कि अगर जवान हमारे देश की रक्षा न करें तो हम भी खुशी से नहीं रह सकते. ऐसे में हम लोगों को भी जवानों के प्रति विशेष सम्मान रखने की जरूरत है. इस दौरान हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने भी कहा कि जिस तरह से चालीस जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश के लिए दिया है, यह याद करने का दिन है. साथ ही साथ हम लोगों को सीख लेने की जरूरत है कि देश सर्वोपरि है. जिस तरह से युवा पीढ़ी अब एकता का प्रतीक दे रहे हैं, यह अच्छे संकेत समाज के लिए माने जा सकते हैं.