हजारीबागःजिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. इससे दिन-प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन की बैठक हुई. जिसमें विधायक ने अस्पताल प्रशासन से तैयारी की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों की समुचित इलाज की व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त कर लें.
यह भी पढ़ेंःझारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में RT-PCR टेस्ट बंद, कोरोना पर कैसे होगा वार
हजारीबाग में प्रत्येक दिन 50 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सीय लापरवाही हुई थी, वह तीसरी लहर में नहीं हो. इसको लकेर बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन और एचएमसीएच के सुपरिटेंडेंट को व्यापक स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज को अस्पताल लाना, डॉक्टर मरीज का इलाज करें और ऑक्सीजन की कमी नहीं हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित करनी है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो, ताकि संक्रमण के फैलाव को समय रहते रोका जा सके.