हजारीबाग: जिले में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित कुमार यादव ने क्षेत्र में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सूखे राशन का वितरण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है, जो प्रावसी मजदूर रेड जॉन से आएंगे उन्हें ही सरकारी क्वॉरेटाइन सेंटर में रहना है.
हजारीबाग: क्वॉरेंटाइन सेंटर में विधायक ने बांटा सूखा राशन, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की - MLA Amit appealed to maintain social distancing
हजारीबाग जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित कुमार यादव ने क्षेत्र में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सूखे राशन का वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने सभी से सामाजिक दूरी बनाने की अपील की.
![हजारीबाग: क्वॉरेंटाइन सेंटर में विधायक ने बांटा सूखा राशन, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की MLA Amit Kumar distributed dry ration to workers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:05-7296804-pic1.jpg)
विधायक अमित कुमार ने मजदूरों को बांटा सूखा राशन
बता दें कि ग्रीन जॉन, ऑरेंज जॉन से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद लोग अपने आप को घर परिवार, क्षेत्र के हित में 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं. जब तक कोरोना का कोई वैक्सीन नहीं मिलता है. उन्होंने तब तक लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील भी की. प्रखंड में तीन सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर रह रहे हैं.