हजारीबाग:जिले के कटकमदाग थाना अंतर्गत डाढा गांव में हाइवा की चपेट में आने से प्रदीप राम की मौत हो गई. मृतक प्रदीप राम के परिवार वालों को मुआवजा दिलाने के लिए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी धरना पर बैठ गईं. उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिलता है, तो इसी स्थान पर उसकी ब्रह्मभोज भी करेंगे.
हजारीबाग: सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए धरने पर बैठी विधायक आंबा प्रसाद - one person died in road accident hazaribag
हजारीबग जिले में सड़क दुर्घटना में प्रदीप राम नाम के शख्स की मौत हो गई. मृतक के परिवार को मुआवजा दिलवाने के लिए विधायक अंबा प्रसाद और जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी धरने पर बैठी.
मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग
करना पड़ा विरोध का सामना
सड़क जाम करने के कारण लगभग 3 से 4 किलोमीटर लंबी कोयला ढुलाई करने वाली गाड़ियों का जाम लग गया. इस दौरान कंपनी के मैनेजर भी घटनास्थल पर पहुंचे. जिन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किये गये. जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद रहे. कंपनी की ओर से 1.5 लाख रुपये देने की बात कही जा रही थी, लेकिन ग्रामीण इस मुआवजे के लिए तैयार नहीं है.