झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बड़कागांव विवाद में विधायक अंबा ने पीड़िता से मुस्लिम युवकों को बंधवाई राखी, बोलीं प्रशासन कब तक देगा सुरक्षा - hazaribag news

हजारीबाग के बड़कागांव में उठक बैठक विवाद अभी पूरी तरह से थमा नहीं है. पीड़ित परिवार अभी भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 6:01 PM IST

हजारीबागः बड़कागांव विधानसभा के सिरमा गांव में बच्ची से उठक-बैठक कराने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. पीड़िता का कहना है कि 21 अगस्त को स्थानीय कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद कुछ लोगों के साथ पहुंची और उससे मुस्लिम युवकों को राखी बंधवाई(MLA Amba tied Rakhi to Muslim youths from victim girl). विधायक ने यहां तक कहा कि इस मोहल्ले में सिर्फ चार हिंदू परिवार हैं. इसलिए मिलकर रहना होगा. प्रशासन ज्यादा दिन तक सुरक्षा नहीं दे सकती.

पीड़िता ने कहा कि खुद विधायक अंबा प्रसाद राखी लेकर पहुंची थीं. राखी बंधवाने की प्रक्रिया के दौरान तालियां बजाई गयी. लेकिन पीड़ित परिवार अभी भी खौफ के साये में हैं. पीड़िता की मां ने 10 अगस्त की रात हुई घटना की जानकारी मीडिया से साझा की. उन्होंने कहा कि रात के वक्त बारिश के बीच बड़ी संख्या में लोग आ धमके थे. उग्र भीड़ ने उनकी बेटी से उठक-बैठक करवाई थी. पीड़िता पर आरोप लगाया गया कि उसने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था.

देखें पूरी खबर

अगले दिन पीड़ित परिवार थाना पहुंचा. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज हुई. बड़कागांव के एसडीपीओ अमित सिंह(Barkagaon SDPO Amit Singh ) ने बताया कि दूसरे पक्ष की तरफ से भी प्राथमिकी हुई है. एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. उठक-बैठक कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है. 21 अगस्त को विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के साथ हुई बैठक से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पीड़ित परिवार से कहा जा रहा है कि कल को फिर राजनीति करने की कोशिश की जाएगी. इसलिए आप लोगों को कहना है कि समझौता हो गया है. हालांकि, पंचायत के बाद भी पीड़ित परिवार सुरक्षा को लेकर चिंतित है. आपको बता दें कि पीड़िता दसवीं कक्षा में पढ़ती है. उनकी छोटी बहन ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. आपको बता दें कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है.

Last Updated : Aug 22, 2022, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details