हजारीबाग:जिले में ट्रैक्टर रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. कार्यकर्ता विभिन्न गांव पंचायत में पहुंच रहे हैं. ऐसे में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी ट्रैक्टर चलाकर अपने घर से कार्यक्रम स्थल के लिए निकली हैं. उनका ट्रैक्टर आकर्षण का केंद्रबिंदु बना हुआ है. पूरे ट्रैक्टर को सब्जी से सजाया गया है.
ट्रैक्टर रैली में विधायक अंबा प्रसाद का अनोखा अंदाज, खुद चलाकर पहुंची - ट्रैक्टर रैली मे पहुंची अंबा प्रसाद
हजारीबाग में कृषि कानून के विरोध में आज ट्रैक्टर रैली है. इसमें सभी जिलों से कांग्रेसी पहुंच रहे हैं. विधायक अंबा प्रसाद भी अनोखे अंदाज में पहुंची. दरअसल अंबा प्रसाद ने अपने ट्रैक्टर को सब्जी से सजाया हुआ था. साथ ही वह खुद ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पहुंची.
इसे भी पढ़ें-जिला अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा हुआ खराब, डीसी ने दिए दुरुस्त कराने के निर्देश
किसान कानून को वापस लेने की मांग
अंबा प्रसाद का कहाना है कि हमारे पिता भी किसानों के हित के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहे हैं. आज अगर वह हमारे साथ इस कार्यक्रम में रहते तो इसकी शोभा कुछ और होती है, लेकिन मैं उनका पोस्टर लगाकर यह बताना चाहती हूं कि वह जहां भी है किसानों के हित के लिए ही सोच रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग किया है कि जल्द से जल्द किसान कानून वापस लें.