हजारीबाग: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath puja 2021) में अपना योगदान देने के लिए हर व्यक्ति हर संभव कोशिश करता है. इस पुण्य काम में अक्सर सड़क-नदी तालाब की सफाई करने में लोग श्रमदान देते हैं. इससे प्रेरणा लेकर स्कूली छात्रों ने सड़क पर झाड़ू लगाई. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने भी इस दौरान झाड़ू लगाई.
ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2021: दुमका में घाटों पर छठ व्रतियों का पहुंचना शुरू, सुरक्षा के सख्त इंतजाम
बता दें कि हजारीबाग झील परिसर में प्रत्येक दिन स्कूली बच्चों को स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है. आज वहीं बच्चों ने झील परिसर और उसके आसपास सफाई अभियान चलाया. स्केटिंग शूज पहने बच्चे झाड़ू लगाते चल रहे थे. बच्चों ने स्केटिंग शू पहनकर परिसर में झाड़ू लगाई. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने. अंबा प्रसाद ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए सड़क पर झाड़ू लगाई. स्केटिंग करते बच्चों के झाड़ू लगाने के दृश्य को परिजनों ने अपने कैमरे में कैद किया.