झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः विधायक अंबा प्रसाद ने कहा- बड़कागांव में खत्म नहीं स्थगित हुआ है ग्रामीणों का आंदोलन - हजारीबाग में विधायक के चाचा का ऑडियो वायरल

हजारीबाग में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के चाचा धीरेंद्र साव का ऑडियो वायरल हुआ है. इस मामले में विधायक अंबा प्रसाद अपना पल्ला झाड़ते नजर आई. उन्होंने कहा कि बड़कागांव में ग्रामीणों का आंदोलन खत्म नहीं फिलहाल स्थगित हुआ है.

mla amba prasad reaction on barkagaon villagers protest
ग्रामीणों का आंदोलन

By

Published : Oct 18, 2020, 5:44 PM IST

हजारीबागःबड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के चाचा धीरेंद्र साव की एनटीपीसी के संगीता सेल्स से हुई डीलिंग के बाद लोगों को रोजगार के नाम पर धरना हटाने और तय वादों से मुकरने की बातचीत का ऑडियो प्रकाश में आया है. यह बात अब तूल पकड़ने लगी है कि आखिर एक ओर आंदोलनकारी अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी ओर बिलिंग की बात कैसे हो सकती है.

देखें पूरी खबर
ग्रामीणों को 15 दिनों का आश्वासनहजारीबाग के बड़कागांव में विगत 2 माह से ग्रामीणों का आंदोलन जारी है. केंद्र और राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद कोयला ढुलाई बड़कागांव से शुरू की गयी है, लेकिन अब तक माइनिंग शुरू नहीं हुई है. स्थानीय ग्रामीणों को 15 दिनों का आश्वासन दिया गया था कि डंप कोयला को हटाया जाएगा और माइनिंग नहीं की जाएगी, लेकिन धीरे-धीरे ग्रामीण बड़कागांव के विभिन्न इलाकों में जो धरना पर थे, अब उठना शुरू कर दिए हैं. ऐसे में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. इसी बीच बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के चाचा धीरेंद्र साव का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह नौकरी देने की बात संगीता सेल्स के जरिए कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-लिव इन रिलेशन में रह रही युवती ने की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट

ग्रामीणों के साथ छलावा
ऑडियो में कहा गया है कि इतने लोगों को नौकरी नहीं दिया जा सकता है. हर समूह से कुछ लड़कों को ही रोजगार से जोड़ा जा सकता है. इस बात को लेकर ग्रामीण भी अपनी बात कर रहे हैं कि उनके साथ छलावा हुआ है. इस बात को लेकर कई तरह की अफवाह भी हो रही है. वहीं, विधायक अंबा प्रसाद ने वायरल ऑडियो पर तो टिप्पणी नहीं की है, लेकिन यह अवश्य कहा है कि ग्रामीण अपना आंदोलन खत्म नहीं किए हैं बल्कि कुछ समय के लिए स्थगित किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details