झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार से की मांग, कहा- डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाए - Additional Covid Allowance

हजारीबाग के अस्पतालों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज समुचित तरीके से नहीं हो पा रहा है. मंगलवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार से मांग की है कि अस्पतालों में अधिक से अधिक चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाए.

mla-amba-prasad-said-the-number-of-doctors-should-be-increased-in-hospitals
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार से की मांग

By

Published : May 11, 2021, 10:47 PM IST

हजारीबागः कोरोना महामारी काल में अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधा बढ़ाने के साथ साथ डॉक्टरों की कमी को भी दूर करना जरूरी है. कोरोना काल में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी सबसे बड़ी चुनौती है. मंगलवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार से मांग की है कि अस्पतालों में अधिक से अधिक चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाए. इसके साथ ही अस्पतालों में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को अतिरिक्त कोविड भत्ता दिया जाए, ताकि अधिक बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी कर सकें.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःमददगार मैकेनिकः गैरेज मिस्त्री की टोली मरीजों को पहुंचा रहा निशुल्क ऑक्सीजन

सरकार स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने को लेकर करोड़ों रुपये खर्चा कर रही है. लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहे, तो यह खर्च बेकार साबित होगा. इन दिनों झारखंड में कई ऐसे अस्पताल है, जहां चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है. हजारीबाग में भी डॉक्टर और चिकित्सक कर्मियों की कमी देखी जा रही है. डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो रहा है. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि सरकार करोड़ों रुपया उपकरण की खरीद पर खर्च कर रही है, लेकिन इलाज सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर ही कर सकते हैं. इस स्थिति में सबसे अधिक जरूरी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को शीघ्र दूर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details