झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जब कुदाल हाथ में लेकर नाली साफ करने निकली विधायक अंबा प्रसाद, देखें वीडियो - बड़कागांव में सड़क मरम्मती

बड़कागांव टैक्सी स्टैंड के पास मुख्य सड़क में गड्ढा हो गया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद (Mla Amba Prasad) को दी थी, जिसके बाद विधायक ने मौके पर पहुंचकर खुद से जेसीबी चलाकर सड़क की मरम्मती की. विधायक ने पास के नालियों को भी कुदाल से साफ किया.

ETV Bharat
विधायक ने की सड़क मरम्मती

By

Published : Jun 21, 2021, 10:21 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद (Mla Amba Prasad) ने अपने निजी खर्च से बड़कागांव टैक्सी स्टैंड के पास की मुख्य सड़क के गड्ढों में गिट्टी और चिप्स भरकर मरम्मत करवाई. उन्होंने सड़क किनारे नाली में भरे कीचड़ को भी साफ करवाया. टैक्सी स्टैंड के पास 30 मीटर लंबी दूरी तक ढाई से तीन फीट का गड्ढा बन गया था, जिसमें हमेशा पानी भरा रहता था. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

इसे भी पढे़ं: पोल-खोल! बारिश में सामने आई प्रशासनिक लापरवाही, कई घरों में घुसा पानी

ग्रामीणों ने सड़क में गड्ढा होने की खबर विधायक अंबा प्रसाद को दी थी, जिसके बाद अंबा प्रसाद ने मामले में संज्ञान लेते हुए बड़कागांव में आकर सड़क की मरम्मती करवाई. सड़क की मरम्मती कराने में दो हाईवा लगाया गया था. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि सड़क कई बार मरम्मत करवा चुकी हूं, आज फिर मरम्मती करवाई गई है, सड़क में गड्ढा होने की समस्या का समाधान करने के लिए स्थाई रूप से जल्द उपाय कर दिए जाएंगे, सड़क का निर्माण विकास फंड से किया जाएगा, इसके लिए पहल की जा रही है.

देखें वीडियो


विधायक ने की नाली की सफाई
विधायक अंबा प्रसाद ने खुद भी जेसीबी चलाकर सड़क का समतलीकरण किया. इसके अलावा उन्होंने कुदाल से सड़क किनारे नालियों की भी सफाई की और ग्रामीणों से भी घर के पास के नालियों की सफाई करने की अपील की. विधायक ने लोगों से कहा कि नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से बरसात का पानी घरों में प्रवेश करता है, इसलिए नाली को साफ रखें.

नाली साफ करतीं विधायक

इसे भी पढे़ं: इस मानसून हजारीबाग में नहीं होगा जलजमाव, नगर निगम की ऐसी है तैयारी

सड़क मरम्मती के समय ये रहे मौजूद

सड़क मरम्मती के समय कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि संजय महतो, रोहित सिंह, त्रिलोकी साव, आलम पदम शाह बबलू, यूनुस अंसारी, सुरेश महतो आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details