हजारीबाग: बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद (Mla Amba Prasad) ने अपने निजी खर्च से बड़कागांव टैक्सी स्टैंड के पास की मुख्य सड़क के गड्ढों में गिट्टी और चिप्स भरकर मरम्मत करवाई. उन्होंने सड़क किनारे नाली में भरे कीचड़ को भी साफ करवाया. टैक्सी स्टैंड के पास 30 मीटर लंबी दूरी तक ढाई से तीन फीट का गड्ढा बन गया था, जिसमें हमेशा पानी भरा रहता था. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
इसे भी पढे़ं: पोल-खोल! बारिश में सामने आई प्रशासनिक लापरवाही, कई घरों में घुसा पानी
ग्रामीणों ने सड़क में गड्ढा होने की खबर विधायक अंबा प्रसाद को दी थी, जिसके बाद अंबा प्रसाद ने मामले में संज्ञान लेते हुए बड़कागांव में आकर सड़क की मरम्मती करवाई. सड़क की मरम्मती कराने में दो हाईवा लगाया गया था. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि सड़क कई बार मरम्मत करवा चुकी हूं, आज फिर मरम्मती करवाई गई है, सड़क में गड्ढा होने की समस्या का समाधान करने के लिए स्थाई रूप से जल्द उपाय कर दिए जाएंगे, सड़क का निर्माण विकास फंड से किया जाएगा, इसके लिए पहल की जा रही है.