हजारीबाग : झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम का हजारीबाग में एक दिवसीय कार्यक्रम संम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आम जनता से उनकी समस्याओं को जाना. इस बाबत हजारीबाग कांग्रेस ऑफिस कार्यालय में ही जनता दरबार लगाया. जहां आम जनता ने उनके सामने कई समस्याओं को रखा. वहीं पचायत सचिव के सफल अभ्यर्थियों ने भी उनके समक्ष अपनी समस्याओं रखा और उनसे जल्द से जल्द फाइनल लिस्ट करवाने की अपील की.
यह भी पढ़ें :मंत्री आलमगीर आलम से पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की गुहार, कहा- जल्द नौकरी दो सरकार
आम जनता से मुलाकात करने के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने कहा- हम लोगों ने प्रखंड से जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे संगठन मजबूत करने पर चर्चा की. वहीं आम जनता भी अपनी समस्या को लेकर हमारे पास पहुंचे, जिसमें मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पानी, नली, गली की संस्याएं थीं. इस बाबत उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से बैठक कर समस्या समाधान करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग आने के दौरान उन्हें दो अन्य समस्याएं मिली हैं. पहला एनटीपीसी कोयला परिवहन करने से प्रदूषण की समस्याएं उत्पन्न होना. जिससे लोगों को सांस की बीमारी भी हो रही है और गांव में लोगों का रहना दूभर हो गया है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर एनटीपीसी और जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि पानी का छिड़काव हमेशा कराया जाए.
कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग कांग्रेस ऑफिस कार्यालय में मंत्री आलमगीर आलम को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा. मंत्री ने कहा- हम लोग पार्टी को मजबूत करने के लिए कदम उठा रहे हैं. हजारीबाग में पार्टी को लेकर किसी भी तरह का विरोध नहीं है. हां मनमुटाव है, लेकिन मनभेद नहीं है. मनमुटाव को हम लोग जल्द ही दूर कर लेंगे. एक कार्यकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के बड़े पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हम लोगों के बुलाने पर भी कार्यक्रम में नहीं आते हैं. ऐसे में हम लोगों के क्षेत्र में जनाधार कम होता जा रहा है. अगर यही स्थिति रही तो हम लोग पार्टी से इस्तीफा भी दे देंगे.