झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एनटीपीसी करेगी खिलाड़ियों की मदद, ईटीवी भारत ने खिलाड़ियों की समस्या पर खबर की थी प्रकाशित - Jharkhand Latest News in Hindi

ईटीवी भारत ने बड़े ही प्रमुखता से खिलाड़ियों की समस्याओं पर खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद मामले में भारत सरकार की मिनी रतन कंपनी एनटीपीसी ने मामले में संज्ञान लिया है.

Jharkhand News
Jharkhand News

By

Published : Feb 23, 2022, 10:07 AM IST

हजारीबाग: ईटीवी भारत ने बड़े ही प्रमुखता से खिलाड़ियों की समस्याओं पर खबर प्रकाशित की थी. जिसमें बताया गया था किस तरह से हजारीबाग में निशानेबाज खिलाड़ी मूलभूत सुविधा के अभाव में प्रैक्टिस कर रहे हैं. खिलाड़ी के पास अपनी गन भी नहीं है, फिर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का दमखम दिखा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:जज्बे को सलाम! सुविधा-संसाधन की कमी फिर भी हजारीबाग के निशानेबाज इंटरनेशनल शूटिंग सलेक्शन में लेंगे हिस्सा


हजारीबाग के एक निजी शूटिंग क्लब के 6 खिलाड़ी इंटरनेशनल शूटिंग सिलेक्शन के लिए भोपाल जाएंगे. इनमें से कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास संसाधन की कमी है. इसके बावजूद उनके जज्बे में कोई कमी नहीं है. निशानेबाज सृष्टि कुमारी के पास अपनी गन भी नहीं है. वह क्लब से गन लेकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. इसके बावजूद उसके उत्साह में कोई कमी नहीं है. सृष्टि ने अपना दर्द ईटीवी भारत के साथ साझा किया और उस खबर को दिखाने के बाद भारत सरकार की मिनी रतन कंपनी एनटीपीसी (Mini Ratan company NTPC) ने मामले में संज्ञान लिया है.

जानकारी देती निशानेबाज सृष्टि कुमारी

मिनी रतन कंपनी एनटीपीसी के पदाधिकारियों ने निशानेबाज सृष्टि कुमारी से संपर्क साधा और उससे कई महत्वपूर्ण जानकारी ली. सृष्टि कुमारी ने बताया कि उसने कई मेडल जीता है. अब इंटरनेशनल शूटिंग सिलेक्शन के लिए भोपाल जा रही हैं. एनटीपीसी के पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे उनकी मदद करेंगे. इसके लिए उनका फाइल बनाकर वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा. वरीय अधिकारी इस पर फैसला लेंगे.

फिलहाल एक फोन कॉल से सृष्टि कुमारी की उम्मीद जागी है कि उन्हें अब मदद मिलेगी. प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. जरूरत है सिर्फ प्रोत्साहित करने की. अगर एनटीपीसी सृष्टि कुमारी की मदद करती है तो वह आने वाले समय में इतिहास भी रच सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details