झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः प्रवासी मजदूरों को 24 घंटे में मिल रहा है रोजगार, जिले में चल रही हैं कई योजनाएं - Employment of migrant workers in Hazaribagh

हजारीबाग जिले में प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है. लॉकडाउन-4 में लौटने वाले 519 प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बनाया गया है. काम मांगने पर उन्हें तुरंत रोजगार मुहैया कराया जा रहा है.

प्रवासी मजदूरों को रोजगार
प्रवासी मजदूरों को रोजगार

By

Published : Jun 10, 2020, 1:13 PM IST

हजारीबागः जिले के चौपारण प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दर्जनों विकास योजनाएं चल रही हैं. वैश्विक महामारी और आपदा को लेकर सरकार तथा जिला प्रशासन के निर्देश पर कई योजनाएं शुरू हैं.

बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों से लॉकडाउन में घर वापसी करने वाले प्रवासी मजदूरों को काम मांगने पर 24 घंटे में ही गांव में मनरेगा योजना से संचालित कार्य में रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा.

प्रवासियों के लिए पंचायत स्तर पर दर्जनों योजनाएं चल रही है. बीडीओ ने बताया कि लॉकडाउन में अब तक करीब 8 हजार प्रवासी वापस आए हैं. इसमें छात्र, बच्चे, बुजुर्ग भी शामिल हैं. 26 पंचायतों के 269 गांवों में निबंधित मजदूरों की संख्या साढ़े आठ हजार से अधिक है, जिसमें कई मजदूर निबंधन के बाद विभिन्न प्रदेशों में काम करने चले गए थे.

लॉकडाउन 4 के बाद 519 प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड बनाया गया तथा 334 प्रवासी जॉब कार्ड के लिए फार्म लिए गए हैं. सभी का शीघ्र जॉब कार्ड बन जाएगा.

पिछले एक सप्ताह में विभिन्न योजनाओं में 12 हजार से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि 72 एकड़ भूमि पर पौधारोपण के लिए प्रारंभिक कार्य मेड और गड्ढे की खुदाई शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें-धनबादः BCCL ब्लॉक-2 में सेलपिकर मजदूरों को नहीं मिल रही उचित मजदूरी, आंदोलन की चेतावनी

पंचायत स्तर पर नीलांबर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा मुंडा हरित योजना, खेल मैदान, डोभा निर्माण सहित अन्य कई योजनाएं चल रही हैं. सभी योजना में प्रवासी मजदूर को काम दिया गया और अधिक से अधिक प्रवासी को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

एक जून को 704 मजदूरों को काम मिला और प्रतिदिन काम करने वाले मजदूरों की संख्या बढ़ रही है. दो जून को 982, 3 जून को 1,117, 4 जून को 1,365, 5 जून को 1,643, 6 जून को 1,825, 7 जून को 1,918 और 8 जून को 2015 मजदूरों को रोजगार दिया गया.

बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रतिदिन 3 हजार मजदूरों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. काम मांगने वाले सभी मजदूरों को काम दिया जाएगा.

एक नजर

  • कोविड-19, लॉकडाउन 4 में 8 हजार प्रवासी गांव पहुंचे
  • प्रखंड में 519 प्रवासियों को मिला 519 जॉबकार्ड
  • 334 को शीघ्र मिलेगा
  • एक सप्ताह में विभिन्न योजना में 11 हजार मजदूरों को मिला रोजगार
  • प्रखंड में 1200 से अधिक योजनाएं संचालित, 38 नई योजनाएं शुरू
  • काम मांगने पर 24 घंटे में मिलेगा प्रवासी को रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details