हजारीबाग:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हजारीबाग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को हजारीबाग के चुरचू प्रखंड के लारा गांव में महाविधिक सेवा शिविर (mega legal service camp in hazaribag) का आयोजन किया गया.
महाविधिक सेवा शिविर में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन समेत कई न्यायाधीशों ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने कहा कि महिलाएं समाज के विकास एवं तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में लगा विधिक जागरुकता कैंप, न्यायमूर्ति बोले-न्याय से कोई वंचित न रहे
बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण भी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ही 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक पूरे राज्य में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है.