हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के नापो खुर्द गांव में श्रीनिवास डेंटल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल डेमोटांड़ के सौजन्य से और भाजपा नेता पूनम साहू के नेतृत्व में एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- एडमिट कार्ड नहीं मिलने की शिकायत पर DEO के बिगड़े बोल, कहा- बच्चे क्या IAS बन जाएंगे
समय-समय पर लगता है हेल्थ कैंप
इस मेगा कैंप में जेनरल बीमारी के साथ-साथ डेंटल और नेत्र का भी इलाज मुफ्त करते हुए मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया. शिविर में कुल 540 मरीजों ने इलाज करवाया गया, जिसमें जेनरल 300 मरीज, डेंटल 90 और नेत्र के 150 मरीजों ने अपना-अपना इलाज करवाया. मेगा हेल्थ कैंप के प्रबंधक मनोज सिंह ने कहा कि इस प्रकार का कैंप श्रीनिवास डेंटल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से समय-समय पर जिले के विभिन्न प्रखंडों पंचायतों और गांव में आयोजित की जाती है. इस मेगा हेल्थ कैंप का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ देते हुए मुफ्त इलाज और दवा मिल सके. मनोज सिंह ने आगे कहा कि डेमोटांड़ के इस अस्पताल में गर्भवती महिला का साधारण प्रसव पर कन्या जन्म लेने के बाद कोई शुल्क नहीं ली जाती है. साथ ही साथ उस बच्ची को 18 वर्ष तक असाध्य रोग छोड़कर सभी तरह के बीमारियों का मुफ्त इलाज कराने का प्रावधान है.