हजारीबाग: जिले का शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज इन दिनों काफी सुर्खियों में है. डॉक्टरों की लापरवाही के साथ मरीज के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार के साथ-साथ उपकरण की घोर कमी कि मार भी झेल रहा है. अब हजारीबाग जिला प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ हो इसे लेकर डॉक्टरों के साथ कार्य योजना तैयार कर रही थी, आखिर कैसे अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ किया जा सके.
हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज की सुधरेगी हालत, प्रशासन की कार्य योजना तैयार - Hazaribagh Deputy Commissioner
हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अपनी कुव्यवस्था के कारण सुर्खियों में है.अस्पताल में मरीजों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें:-Video: देखिए, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रामा सेंटर के सीओटी का हाल
स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की रणनीति: पिछले दिनों हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों की ओर से लापरवाही की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद जांच टीम का भी गठन किया गया. वरीय पदाधिकारी मामले की जांच भी कर रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन डॉक्टरों के साथ बैठक कर यह रणनीति तैयार कर रही है कि आखिर कैसे स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी में लाया जा सके. जिला प्रशासन आम जनता के साथ डॉक्टरों के गैप उसे कैसे भरा जा सके इस बाबत सभी डॉक्टरों से वार्ता भी किया है. इस बाबत रणनीति तैयार की गई है. जो भी मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आए उसे समुचित स्वास्थ्य लाभ दिया जाए. साथ ही साथ अस्पताल में जो अन्य समस्याएं हैं उसे कैसे दूर किया जाए इसे लेकर भी रोडमैप तैयार किया जा रहा है.
समस्या दूर करने का आश्वासन: हजारीबाग उपायुक्त ने जानकारी दी कि डॉक्टरों की सुरक्षा, वार्ड बॉय की कमी, उपकरण की कमी समेत कई समस्या इन दिनों अस्पताल में है. अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन मिलकर समस्या दूर करेगा ताकि स्वास्थ्य लाभ हर एक व्यक्ति को मिल सके. जाहिर है हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में सीमावर्ती जिले से भी मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में डॉक्टरों की लापरवाही और कुव्यवस्था के कारण मरीजों को परेशानी होती है. अब जिला प्रशासन के आश्वासन से स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.