झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मारपीट में घायल मजहरुद्दीन की इलाज के दौरान मौत, मुखिया सहित चार आरोपियों को भेजा गया जेल

हजारीबाग के चौपारण प्रखंड में मारपीट में घायल मजहरुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इसके बाद चौपारण थाने की पुलिस ने मुखिया सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

treatment in Hazaribag
मारपीट में घायल मजहरुद्दीन की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jan 27, 2022, 10:07 AM IST

हजारीबागःचौपारण प्रखंड के चयकला में पिछले दिनों क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में मारपीट हो गई. इस घटना में मजहरुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजहरुद्दीन का इलाज रांची मे चल रहा था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने लगे. हालांकि, मामले को शांत करवाने को लेकर चौपारण थाने (Chauparan Police Station) की पुलिस पहुंची और आरोपी मुखिया सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःमरीज की मौत पर परिजनों ने काटा बवालः नर्सिंग होम में की तोड़फोड़

गिरफ्तार आरोपियों में चयकला के मुखिया मो सफुद्दीन, मो. अदनान, मो. समर इकबाल और मो. जफर इकबाल शामिल हैं. थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि 18 जनवरी को मारपीट की घटना हुई. इस घटना के संबंध में मजहरुद्दीन के पिता ने लिखित शिकायत की. इस शिकायत में मुखिया मो. सफुद्दीन, उनकी पत्नी नुरजहां खातून और चार बेटे सहित 30 लोगों को आरोपी बनाया. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 379, 354, 504, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.


मजहरुद्दीन के इलाज के दौरान मौत की खबर सुनते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने नामजद आरोपी मुखिया मो. सफुद्दीन के साथ साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही गांव में कोई अप्रिय घटना नहीं हो. इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. परिजन ने बताया कि ग्रामीणों ने शव के साथ थाना गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद दबाव में आकर डीएसपी ने निर्देश पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details