झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रसाद के बदले मिल रहा सेनेटाइजर और मास्क, जानिए कहां की गई है पहल - बड़ा बाजार दुर्गा पूजा समिति

कोरोना काल के दौरान दुर्गा पूजा चल रहा है. इसे लेकर सरकार ने कई तरह के गाइडलाइन जारी किए हैं. हजारीबाग का बड़ा बाजार दुर्गा पूजा समिति इस बार भक्तों को प्रसाद के बदले मास्क और सेनेटाइजर बांट रही है. भक्त उनके इस तरह के कार्य की सराहना भी कर रहे हैं.

masks-being-distributed-in-place-of-prasad-in-puja-pandals-in-hazaribag
हजारीबाग में दुर्गा पूजा

By

Published : Oct 25, 2020, 8:29 PM IST

हजारीबाग: आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना समस्त देशवासी कर रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण इस बार भक्तों में उत्साह कम दिख रहा है. बहुत कम संख्या में भक्त पूजा पंडाल तक पहुंच रहे हैं. भक्त संक्रमित ना हो इसे देखते हुए जिले के बड़ा बाजार दुर्गा पूजा समिति मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर रही है. पूजा पंडाल में हर भक्तों का थर्मल स्कैनर से जांच भी की जा रही है. अगर कोई भक्त का शरीर का तापमान अधिक पाया जाता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दी जा रही है.

देखें पूरी खबर
दुर्गा पूजा को लेकर हजारीबाग बड़ा बाजार समिति हर साल कुछ नया करता है. यहां सबसे अधिक भक्त भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस बार कोविड के कारण सरकारी गाइडलाइन के अनुसार प्रसाद वितरण नहीं किया जा रहा है. वहीं भव्य रूप से आकर्षक पंडाल भी नहीं बनाया गया है. पूजा समिति कोरोना के गाइडलाइन का पालन कर रही है. पंडाल में बिना मास्क आने वाले भक्तों को निशुल्क मास्क दिया जा रहा है. इसे लेकर 100 से अधिक वॉलिंटियर पंडाल के आसपास लगाए गए हैं. समिति ने सेनेटाइजिंग चेंबर बनाया है, जिसके जरिए ही भक्त माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. आयोजक का कहना है कि हमारा उद्देश्य हर एक व्यक्ति को सुरक्षित करना है, इसलिए यहं तमाम व्यवस्था किए गए हैं.
देखें पूरी खबर
इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग में शिव रूपा मां दुर्गा की पूजा, मां के माथे पर मुकुट की जगह चांद


वहीं भक्त जो माता का दर्शन करने पहुंच रहे हैं, वह भी पूजा समिति के इस व्यवस्था को लेकर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं. उनका कहना है कि माता का प्रसाद से हर दुख तकलीफ दूर हो जाती है, इस बार प्रसाद नहीं मिल रहा है, लेकिन प्रसाद के बदले मास्क और सेनेटाइजर मिल रहा है, एक तरह से यह भी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details