हजारीबाग: आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना समस्त देशवासी कर रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण इस बार भक्तों में उत्साह कम दिख रहा है. बहुत कम संख्या में भक्त पूजा पंडाल तक पहुंच रहे हैं. भक्त संक्रमित ना हो इसे देखते हुए जिले के बड़ा बाजार दुर्गा पूजा समिति मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर रही है. पूजा पंडाल में हर भक्तों का थर्मल स्कैनर से जांच भी की जा रही है. अगर कोई भक्त का शरीर का तापमान अधिक पाया जाता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दी जा रही है.
प्रसाद के बदले मिल रहा सेनेटाइजर और मास्क, जानिए कहां की गई है पहल - बड़ा बाजार दुर्गा पूजा समिति
कोरोना काल के दौरान दुर्गा पूजा चल रहा है. इसे लेकर सरकार ने कई तरह के गाइडलाइन जारी किए हैं. हजारीबाग का बड़ा बाजार दुर्गा पूजा समिति इस बार भक्तों को प्रसाद के बदले मास्क और सेनेटाइजर बांट रही है. भक्त उनके इस तरह के कार्य की सराहना भी कर रहे हैं.
हजारीबाग में दुर्गा पूजा
वहीं भक्त जो माता का दर्शन करने पहुंच रहे हैं, वह भी पूजा समिति के इस व्यवस्था को लेकर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं. उनका कहना है कि माता का प्रसाद से हर दुख तकलीफ दूर हो जाती है, इस बार प्रसाद नहीं मिल रहा है, लेकिन प्रसाद के बदले मास्क और सेनेटाइजर मिल रहा है, एक तरह से यह भी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए बहुत जरूरी है.