हजारीबाग: झारखंड में 30 नवंबर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. सभी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं. इसी क्रम में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के लिए माले ने मंगलवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया. माले पार्टी के राज्य स्टेरिंग कमिटी सदस्य मोहन दत्ता ने बताया कि बरकठ्ठा विधानसभा सीट से मोहम्मद इब्राहिम अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है.
बरकठ्ठा विधानसभा सीट से माले ने की प्रत्याशी की घोषणा, मोहम्मद इब्राहिम अंसारी को बनाया उम्मीदवार - Barkatha assembly seat
हजारीबाग के बरकठ्ठा विधानसभा सीट से माले ने मोहम्मद इब्राहिम अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. माले पार्टी के राज्य स्टेरिंग कमिटी सदस्य मोहन दत्ता का कहना है कि उनकी पार्टी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन को मुद्दा बना कर जनता के बीच जाएगी.
![बरकठ्ठा विधानसभा सीट से माले ने की प्रत्याशी की घोषणा, मोहम्मद इब्राहिम अंसारी को बनाया उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5113451-thumbnail-3x2-pic.jpg)
ये भी पढ़ें: 21 नवंबर को अमित शाह मनिका और लोहरदगा में करेंगे जनसभा, 22 को नड्डा और गडकरी का झारखंड दौरा
इन मुद्दों पर माले लड़ेगी चुनाव
बरकठ्ठा विधानसभा सीट से 2014 के चुनाव में श्यामदेव यादव को टिकट दिया गया था. इस बार पार्टी ने उन्हें हटाकर दूसरा उम्मीदवार घोषित किया है. इस बारे में मोहन दत्ता का कहना है कि पार्टी ने सोच-समझकर ही यह निर्णय लिया है. वहीं उनका कहना है कि माले जनमानस की समस्या को लेकर जनता के बीच जाएगी और सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन को मुद्दा बना कर वोट मांगेगी.