हजारीबाग:जिले के पेलावल थाना क्षेत्र के रोमी गांव में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई. पीड़िता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने और फिर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
6 महीने पहले हुई थी शादी
महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार कई कदम उठा रही है, लेकिन इसके बावजूद महिलाओं के खिलाफ अत्याचार कम नहीं हो रहा है. आए दिन दहेज के लिए महिलाओं को प्रताड़ित और हत्या की खबरें आ रही है. ऐसा ही मामला हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत रोमी गांव में सोमवार को घटी. गौशिया परवीन नामक 21 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर दी गई. गौशिया की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी और वह गर्भवती थी.
पति करता था गाड़ी और पैसे की मांग
इधर घटना को लेकर गौशिया के पिता ने उसके पति ऐनाउलहक और ससुर मुबारक हुसैन के खिलाफ दहेज के कारण हत्या का मुख्य आरोपी बनाया है. इसको लेकर गौशिया के पिता मोहम्मद शमीम ने पेलावल थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि बेटी गौशिया के पति और ससुर लगातार पैसा और गाड़ी की मांग करते थे, इसको लेकर उनकी बेटी को उसके पति और ससुर प्रताड़ित भी करते थे. बीते दिन उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी का तबीयत खराब है. सूचना के बाद जब वे वहां पहुंचे तो गौशिया का शव क्षत-विक्षत हालत में जमीन पर रखा हुआ था.
इसे भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन खाली बोतलों के बदले दे रही चाय
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है. हजारीबाग डीएसपी हेडक्वार्टर विवेकानंद ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. जो भी आरोपी होगा, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि गौशिया के ससुराल वालों को आरोपी बनाया गया है, लेकिन वे मौके से फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.