झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुराल वालों पर दहेज हत्या आरोप - crime news

हजारीबाग के बड़कागांव में 23 वर्षीय महिला की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर मायके वालों ने दहेज नहीं देने के पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

Married woman commit suicide in hazaribag
हजारीबागः विवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया दहेज आरोप

By

Published : Jan 5, 2021, 10:43 PM IST

हजारीबागःजिला के बड़कागांव थाना क्षेत्र के होरम में डब्लू महतो की 23 वर्षीय पत्नी गीता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद मायके वालों ने बड़कागांव थाना में आवेदन देकर दहेज नहीं देने के पर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर बड़कागांव पुलिस ने होरम गांव पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.

कई बार हो चुकी थी पंचायत

इस संबंध में मृतका की मां रंथिया देवी बड़कागांव थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि अपनी बेटी गीता देवी की शादी 2017 में अपने क्षमता के अनुसार तिलक दहेज देकर डब्लू महतो के साथ किया था. फिर भी शादी के 1 साल के बाद ही दहेज की मांग को लेकर बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी. इस संबंध में कई बार पंचायत भी की गई थी. पंचायत के बाद भी 20 नवंबर 2019 को एक मोटरसाइकिल दिया गया. लेकिन वह लोग नकद रुपए की मांग करते रहे. साथ ही उन्होंने कह कि 1 जनवरी 2021 की रात बेटी गीता को मारपीट कर नतनी सुलेखा कुमारी 3 महीने की है उसे भी घर से बाहर निकाल दिया. खाना पीना भी नहीं देने लगे. 4 जनवरी 2021 को मारपीट कर रस्सी से गला दबाकर पति डब्ल्यू महतो, देवर बबलू महतो और सास मां जहरी देवी ने बेरहमी से हत्या कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःओरमांझी हत्याकांडः पुलिस ने बढ़ाई इनाम की रकम, अब जानकारी देने वाले को मिलेंगे 50 हजार

मृतक की मां ने कहा कि हत्या हो जाने के बाद व्हाट्सएप के माध्यम से मंगलवार की सुबह सूचना घर वालों को दिया. जिसके बाद मायके वालों ने गीता के घर फोन किया तो उन लोगों ने नहीं उठाए. इसके बाद पड़ोसियों से पता चला कि गीता की हत्या हो चुकी है. घटना के बाद देवर बबलू महतो, पति डब्ल्यू महतो और सास मां भी फरार बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details