हजारीबागःजिला के बड़कागांव थाना क्षेत्र के होरम में डब्लू महतो की 23 वर्षीय पत्नी गीता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद मायके वालों ने बड़कागांव थाना में आवेदन देकर दहेज नहीं देने के पर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर बड़कागांव पुलिस ने होरम गांव पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
कई बार हो चुकी थी पंचायत
इस संबंध में मृतका की मां रंथिया देवी बड़कागांव थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि अपनी बेटी गीता देवी की शादी 2017 में अपने क्षमता के अनुसार तिलक दहेज देकर डब्लू महतो के साथ किया था. फिर भी शादी के 1 साल के बाद ही दहेज की मांग को लेकर बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी. इस संबंध में कई बार पंचायत भी की गई थी. पंचायत के बाद भी 20 नवंबर 2019 को एक मोटरसाइकिल दिया गया. लेकिन वह लोग नकद रुपए की मांग करते रहे. साथ ही उन्होंने कह कि 1 जनवरी 2021 की रात बेटी गीता को मारपीट कर नतनी सुलेखा कुमारी 3 महीने की है उसे भी घर से बाहर निकाल दिया. खाना पीना भी नहीं देने लगे. 4 जनवरी 2021 को मारपीट कर रस्सी से गला दबाकर पति डब्ल्यू महतो, देवर बबलू महतो और सास मां जहरी देवी ने बेरहमी से हत्या कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःओरमांझी हत्याकांडः पुलिस ने बढ़ाई इनाम की रकम, अब जानकारी देने वाले को मिलेंगे 50 हजार
मृतक की मां ने कहा कि हत्या हो जाने के बाद व्हाट्सएप के माध्यम से मंगलवार की सुबह सूचना घर वालों को दिया. जिसके बाद मायके वालों ने गीता के घर फोन किया तो उन लोगों ने नहीं उठाए. इसके बाद पड़ोसियों से पता चला कि गीता की हत्या हो चुकी है. घटना के बाद देवर बबलू महतो, पति डब्ल्यू महतो और सास मां भी फरार बताई जा रही है.