हजारीबागःजिले के चौपारण थाना क्षेत्र के दैहर गांव में फांसी के फंदे से झूलने से सुधा कुमारी की मौत हो गई. मामले में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई.
हजारीबागः विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप - हजारीबाग में आत्महत्या के मामले
हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विवाहिता ने की आत्महत्या
इसे भी पढ़ें-रांचीः ओरमांझी में पिता ने दो बच्चों के साथ कुंए में कूदकर दी जान
ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप
महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया की दहेज को लेकर बराबर उसके साथ मारपीट की जाती थी. मामले में चौपारण थाने में आवेदन दे दिया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं मृतका के ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं.