हजारीबाग: जिला के चौपारण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से सैंकड़ों लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. इसमें खासकर पंचायत पड़रिया के विभिन्न गांव-टोला से भारी संख्या में महिला-पुरूष का नाम शामिल है. इस अवसर पर विधायक उमाशंकर अकेला के चौपारण स्थित आवास में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसका संचालन युवा नेता रेवाली पासवान ने किया.
माला पहनाकर किया स्वागत
मौके पर उपस्थित विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को कांग्रेस पार्टी का पट्टा देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई, उसके बाद सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया.
पढ़ें :-दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी योगेश त्यागी निलंबित
क्या कहते हैं विधायक
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि जो भी लोग कांग्रेस पार्टी में विश्वास कर पार्टी में शामिल हुए हैं. उनका विश्वास कभी टूटने नहीं दिया जाएगा. विधायक ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी कार्यकर्ता और जनता के मान-सम्मान में ठेस नहीं लगेगा. उनकी हर समस्याओं का निवारण के लिए वो हमेशा तत्पर रहेंगे. विधायक ने कहा कि समाज में दबे कुचले लोगों के लिए वो चालीस वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं. एक-एक घर को रोशन करना उनका लक्ष्य है.
ये लोग रहे मौजूद
कांग्रेस में शामिल लोगों ने कहा कि विधायक उमाशंकर अकेला के कुशल नेतृत्व और कांग्रेस के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड महामंत्री रामफल सिंह, उपाध्यक्ष बालकिशुन यादव, चंदवारा कांग्रेस प्रभारी अज्जू सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर यादव, अभिमन्यु प्रसाद भगत, जितेंद्र कुमार, निजी सचिव अजय राय, मीडिया प्रभारी मनोज यादव, मिन्हाज मेहंदी, मनोज सिंह, संतोष सिंह, ब्रह्मदेव यादव, हीरा सिंह, अजय यादव, मतीन खान, घनश्याम राणा, नकुल यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.