हजारीबाग:जिले के चाही थाना अंतर्गत हत्यारिन मोड़ के पास सड़क हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पीयूष ट्रांसपोर्ट की बस रांची से हजारीबाग आ रही थी तभी एक हाइवा से टकरा गई जिससे यह भयानक हादसा हो गया.
हजारीबगा में भीषण सड़क हादसा, 24 से ज्यादा लोग घायल - ईटीवी झारखंड न्यूज
हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा हो गया. हत्यारिन मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने बस में टक्कर मार दी जिससे दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटना में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.
सड़क हादसे में सभी घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, कुछ घायलों का इलाज हजारीबाग के क्षितिज अस्पताल में भी चल रहा है. घायल मरीजों ने बताया कि बस और हाइवा की टक्कर में यह दुर्घटना हुई है. लोगों ने बताया कि हाइवा ट्रक विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही थी.
इसे भी पढ़ें:-लाचार सिस्टमः मौत के बाद भी हजारीबाग सदर अस्पताल के वार्ड में ही पड़ा रहा लावारिस शव
घायलों ने बताया कि पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा में भी फोन किया गया लेकिन समय से कोई घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. घायलों की स्थिति देखने के लिए हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जयसवाल भी सदर अस्पताल पहुंचे और भरोसा दिलाया कि इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.