झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: गरीबों के आशियाने पर आयी आफत, बारिश में कई मकान ध्वस्त - हजारीबाग में बारिश से मिट्टी के कई मकान गिरे

हजारीबाग के सोहरा गांव में लगातार बारिश से इलाके में स्थित कई मिट्टी के मकान ध्वस्त हो गये हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा और वे स्कूल में रहने को विवश हैं.

villagers
ग्रामीण

By

Published : Jul 12, 2020, 9:59 PM IST

हजारीबाग:जिला में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश से कई कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं. जगह-जगह जलजमाव से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. ताजा मामला दैहर पंचायत के ग्राम सोहरा का है. जहां लगभग एक दर्जन से अधिक मिट्टी के मकान बारिश से गिर गए हैं. जिसके कारण लोग गांव के मध्य विद्यालय में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.

देखें पूरी खबर

पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की जहां इन लोगों का मकान है, वहां से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. पानी जमा रहने के कारण मिट्टी का मकान धीरे-धीरे गिर रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को आवेदन देकर गरीबो की सहायता करने की गुहार लगाई है और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए.

ये भी पढ़ें-अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR

घरों में हो जमा हो रहा बरसात का पानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले जिधर से पानी की निकासी होती था. उधर निजी जमीन रहने के कारण मिट्टी का भरावट हो गया है. इसके कारण पानी ठीक से निकल नहीं पा रहा है, जिसके कारण जल जमाव हो जा रहा है और जलजमाव से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है.

जल्द ही होगा समस्या का समाधान

ग्रामीणों की समस्या का संज्ञान लेते हुए सीओ नितिन शिवम गुप्ता ने सभी को गांव में स्थित सरकारी मध्य विद्यालय भवन में रहने की अनुमति दे दी है और सर्वे के लिए राजस्व कर्मचारी करमवीर मेहता और पंचायत सेवक गुरुचरण सिंह को आदेश दे दिया. साथ ही सीओ नितिन ने बताया की सर्वे के बाद रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारियों को भेजा जाएगा और जल्द ही स्थानीय स्तर पर प्रभावित लोगो को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details