हजारीबाग:जिला में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश से कई कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं. जगह-जगह जलजमाव से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. ताजा मामला दैहर पंचायत के ग्राम सोहरा का है. जहां लगभग एक दर्जन से अधिक मिट्टी के मकान बारिश से गिर गए हैं. जिसके कारण लोग गांव के मध्य विद्यालय में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.
पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की जहां इन लोगों का मकान है, वहां से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. पानी जमा रहने के कारण मिट्टी का मकान धीरे-धीरे गिर रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को आवेदन देकर गरीबो की सहायता करने की गुहार लगाई है और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए.
ये भी पढ़ें-अनलॉक में ज्यादा सख्ती के आदेश, बिना मास्क पकड़े जाने पर अब FIR