हजारीबाग: रामनवमी महापर्व पर जिले में मंगला जुलूस को लेकर लोग अब भी जिद पर अड़े हैं. मनाही के बाद भी देर शाम विभिन्न अखाड़ों की ओर से जिले में मंगला जुलूस निकाला गया. जिसमें भारी संख्या में युवकों ने हिस्सा लिया. जबकि, हजारीबाग जिला प्रशासन ने जुलूस निकालने को लेकर मनाही की है और पूरे जिले में धारा 144 लगाई गई है. इसके बावजूद राम भक्तों ने जुलूस निकाला.
इसे भी पढ़ें:हजारीबाग में निकला दूसरा मंगला जुलूस, महिला राम भक्तों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
हजारीबाग में रामनवमी महापर्व का आगाज होली के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार से मंगला जुलूस के साथ हो जाता है. लेकिन, सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जुलूस पर पाबंदी लगाई है. ऐसे में जिले भर में धारा 144 लगी हुई है. इसके बावजूद दूसरे मंगलवार को देर शाम विभिन्न अखाड़ों की ओर से मंगला जुलूस निकाला गया. जिसमें हजारीबाग के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जुलूस निकाला. वहीं, कुछ अखाड़े के सदस्य शहर के मुख्य झंडा चौक पर भी पहुंचे और जमकर जय श्री राम का नारा लगाया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मंगलवार को महिला समूह की ओर से भी भव्य शोभायात्रा निकाली गयी थी. कहा जा रहा था कि सरकार के आदेश के बाद ही मंगला जुलूस निकाला जाएगा.
जिस तरह से प्रशासन की मनाही के बाद भी जुलूस निकाला गया है. उससे हजारीबाग में रामनवमी को लेकर लोगों को जुनून साफ दिख रहा है. सरकार के आदेश के बिना जिला में भले ही जुलूस निकाल लिया गया हो. लेकिन अब भी लोगों की नजरें सरकार पर टिकी हुई है. लोगों को उम्मीद है कि सरकार अब जल्द ही जुलूस निकालने की अनुमति दे देगी, जिससे वे पूरे उत्साह के साथ रामनवमी महापर्व को मना सकेंगे.