झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल - हजारीबाग में युवक की गोली मारकर हत्या

हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड में एक 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

man shot dead
गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 24, 2020, 10:25 AM IST

हजारीबागःलॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कोरोना के साथ-साथ अपराधों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. वहीं, अपराधी भी बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामला जिले के कटकमसांडी प्रखंड का है, जहां अपराधियों ने 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें-मैट्रिक और इंटरमीडिएट की सिलेबस में की जा सकती है 60 फीसदी की कटौती, शिक्षा विभाग की रिपोर्ट तैयार

गोली मारकर हत्या को दिया अंजाम
हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव के पास एक 18 वर्षीय युवक निक्की पांडे की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, घटना के कारणों का अब तक नहीं पता चल पाया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक रविवार देर शाम अपने घर से निकला था. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की. घर से 500 मीटर दूरी पर युवक की बाइक और शव बरामद किया गया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. वहीं, इस घटना से जहां एक तरफ परिजनों में मातम है तो वहीं दूसरी तरफ गांव में भी दहशत का माहौल है. मृतक कटकमसांडी के एक सहिया दीदी का पुत्र बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details