झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः युवक के दोस्त ने गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा - शाहिद नाम के एक युवक की उसके दोस्त ने गोली मारकर कर हत्या

हजारीबाग में शाहिद नाम के एक युवक की उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक के परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने सड़क पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई है.

शव

By

Published : Sep 16, 2019, 7:10 PM IST

हजारीबागः जिले के लोहसिगना थाना अंतर्गत मंडई में शाहिद अंसारी नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर


दोस्त ने ही की हत्या

इस घटना के बारे में शाहिद की बेटी काजल ने बताया कि घर से बुलाकर भोला अंसारी नाम के युवक ने शाहिद की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शाहिद अंसारी मंडई में ही पेंटिंग का काम करता था. मुख्य बात यह है कि आरोपी भोला अंसारी शाहिद का दोस्त बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गोली चलाने के बाद आरोपी भोला अंसारी मृतक शाहिद अंसारी को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि आरोपी को सदर अस्पताल में आने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया. घटना के पीछे क्या कारण है इस बात को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री को मिले तोहफों की होगी नीलामी, डेढ़ लाख रुपए है रांची के प्रवीण कर्माकर की पेंटिंग का बेस प्राइस

परिजनों का जोरदार हंगामा

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सदर अस्पताल से जबरन लाकर सड़क पर उतर आए और सदर थाना के सामने रखकर आरोपी के गिरफ्तार की मांग किया. जिसके कारण क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित हुई. घटनास्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जो भी आरोपी है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details