झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग के बड़कागांव में जमीन विवाद में भाई ने ली चचेरे भाई की जान, परिवार में मातम

हजारीबाग में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

man killed in land dispute in Hazaribag
जमीन विवाद में पीटकर भाई की हत्या

By

Published : Dec 18, 2020, 6:49 PM IST

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंबेडकर मोहल्ला में जमीन विवाद को लेकर 42 वर्षिय राजू भुइयां नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप मृतक के चचेरा भाई पुशन भुइयां, उसका बेटा राहुल भुइयां, प्रकाश भुइयां समेत अन्य परिजनों पर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर क्या है जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया, जनवरी में समाप्त हो रहा है कार्यकाल

हजारीबाग में पीटकर एक व्यक्ति की हत्या

घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की बेटी आरती कुमारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर 2 साल से पड़ोसी पुशन भुइयां से झगड़ा चल रहा था. 2 साल पहले उसके पिता को पीटकर घायल कर दिया गया था. जिसका मामला बड़कागंव थाना में दर्ज कराया गया था. शुक्रवार सुबह को फिर से पुशन भुइयां और उसके परिवार के लोग जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने लगे. मारपीट में उसकी मां बेहोश हो गई, जबकि पिता की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details