हजारीबागः जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के अद्रा पंचायत के केसरिया गांव में जमीन विवाद में 45 वर्षीय कैलाश तुरी के साथ जमकर मारपीट की गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जमीन विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत - 45 वर्षीय कैलाश तुरी के साथ जमकर मारपीट
हजारीबाग में जमीन विवाद को लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. 45 वर्षीय युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- ट्रैफिक प्रशासन की सख्ती से चौक-चौराहों का बदला नजारा, घंटों जाम से मिला निदान
सड़क की जमीन को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार सड़क के जमीन विवाद को लेकर कैलाश का गांव के कुछ लोगों से अनबन हो गया था. बात इतनी बढ़ गई कि गांव के दबंग लोगों ने उसके साथ बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल अवस्था में कैलाश को सदर अस्पताल हजारीबाग लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी दिया कि घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय कटकमदाग थाने में एफआइआर भी दर्ज कर दिया गया है.