हजारीबागः जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के सियरकोनी और सांझा घाटी के बीच में एनएच-2 के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया है. हलांकि इस संबंध में पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
हजारीबागः अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका - हजारीबाग में फांसी से लटका मिला शव
हजारीबाग में अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया. मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-सिमडेगाः पुलिस ने दो मानव तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
घाटी में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं
एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने बताया कि अभी आपदा का समय है. ऐसे में कई लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. लोग लौट कर अपने-अपने घर वापस आ गए हैं. ऐसे में बहुत तरह की परेशानियां होती हैं. जिससे लोग तंग आकर आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं. ऐसे में लोगों को संयम से काम लेना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि घाटी में अक्सर इस प्रकार की घटना घटती रहती है. वहीं, युवक की पहचान की जा रही है.