हजारीबागः जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम पासवान मोहल्ला निवासी झगरू पासवान के 24 वर्षीय पुत्र रवि कुमार पासवान का शव मोतरा घाटी जंगल में फांसी से लटका मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना मरीज ने अस्पताल में की आत्महत्या, ऑक्सीजन की कमी से एक अन्य मरीज की मौत
जंगल से शव बरामद
रवि कुमार पासवान 22 मई की शाम मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने के नाम पर घर से निकला था. रात को वापस नहीं आने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. 23 मई को रवि का शव मोतरा घाटी जंगल से बरामद किया गया. पीड़ित परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तीन बहनों का इकलौता भाई था रवि
झगरू पासवान के मुताबिक रवि कुमार तीन बेटियों के बीच उनका इकलौता पुत्र था. झगरू बालिका उच्च विद्यालय बादम में चपरासी हैं. रवि को पॉलिटेक्निक पढ़ाई के लिए ओडिशा भेजा गया था. लॉकडाउन के दौरान फिलहाल वह घर पर ही रह रहा था. रवि को नशे की लत थी.
7 बार कर चुका था आत्महत्या का प्रयास
इसके पूर्व भी रवि ने कई बार आत्महत्या का प्रयास किया था. लेकिन समय पर उसे बचा लिया गया. ओडिशा में भी फांसी लगाने का प्रयास किया था. इसके अलावा डेढ़ माह पूर्व बालिका उच्च विद्यालय बादम में भी फांसी लगाने का प्रयास किया था. जहां ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया. रवि ने 5 बार जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.