झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Facebook पोस्ट के कारण युवक ने की आत्महत्या, ये था मामला - आत्महत्या

हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सिंघानी कला गांव में मनोज कुमार राणा ने सुनील कुमार के खिलाफ फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था. इस वजह से सुनील कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

फेसबुक पोस्ट के कारण युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 23, 2019, 11:52 PM IST

हजारीबाग: जिले में एक युवक ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट होने के बाद खुद को इतना परेशान पाया कि उसने आत्महत्या कर ली. मामला हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सिंघानी कला गांव का है.

देखें पूरी खबर

15 लाख लेकर फरार
बता दें कि हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सिंघानी कला गांव में मनोज कुमार राणा ने सुनील कुमार के खिलाफ फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था. जिसमें लिखा था कि सुनील कुमार चुटियारो पंचायत में केबल ऑपरेटर है और महिला समिति से 15 लाख रुपए लेकर भाग गया है. जिसे भी सुनील कुमार की जानकारी मिले वह सूचना दें. इस पोस्ट के बाद आलम ऐसा हुआ कि सुनील कुमार मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान रहने लगा और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: प्रेम प्रसंग में लड़की की हुई हत्या, शादी से बचने के लिए दिया गया घटना को अंजाम

आर्थिक तंगी
मृतक के भाई ने बताया कि उसपे झूठा आरोप लगाया गया, जिसके कारण उसका केबल ऑपरेटिंग का काम भी खत्म हो गया और पूरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजरने लगा. बात जब ज्यादा बढ़ने लगी तो सुनील की पत्नी ने मुफ्फसिल थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज की थी. लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में पति ने पत्नी को खिलाया जहर, अस्पताल में हुई मौत

मजबूरन किया आत्महत्या
डीएसपी ने मुफ्फसिल थाने में केस रजिस्टर्ड करने को कहा, बाबजूद इसके केस रजिस्टर नहीं किया और परिवार परेशान रहा. इस वजह से तंग आकर सुनील कुमार ने आत्महत्या कर लिया. मृतक के भाई ने यह भी बताया कि मृतक की पत्नी ने आवेदन में यह भी लिखा था कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो मजबूरन वे लोग आत्महत्या कर लेंगे.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली, इंसास समेत 125 जिंदा कारतूस बरामद

फेसबुक से जुड़ा मामला
वहीं, इस मामले में हजारीबाग डीएसपी कमल किशोर से ली गई तो उन्होंने बताया कि फेसबुक से जुड़ा मामला सामने आया है. तहकीकात की जा रही है. इसमें जिसकी भी संलिप्तता होगी, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details