हजारीबाग: महेश्वरी परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. एक साल पहले एक ही परिवार की तीन पीढ़ी की एकसाथ रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी. घटना के सालभर बीत जाने के बाद भी पुलिस रहस्यमय मौत से पर्दा नहीं हटा सकी है.
दरअसल, मामले को लेकर15 जून को हजारीबाग में ईटीवी भारत की टीम ने विधायक मनीष जायसवाल और मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से यह सवाल किया था कि आखिर घटना के सालभर बीत जाने के बाद भी मौत के रहस्य का पर्दा क्यों नहीं उठा? तो उस पर सरकार के मंत्री ने आश्वासन दिया था कि इसे कैबिनेट में उठाया जाएगा.
आज खबर का असर देखने को मिला और विधायक मनीष जायसवाल ने चर्चित महेश्वरी परिवार हत्याकांड मामले को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा के वर्तमान मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में आवाज उठाई.