झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में कोर्रा के एलआईसी कार्यालय के पास लूट, ईचाक के घर से बटी की शादी के लिए रखे दस लाख के नगदी-जेवर चोरी

हजारीबाग जिले में दो स्थानों पर लूट और चोरी की वारदात हुई हैं. कोर्रा थाना क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट मोड़ के पास एलआईसी ऑफिस के पास ढाई लाख की लूट हुई तो ईचाक के एक घर से दस लाख की चोरी हुई है.

Loot near LIC office of Korra in Hazaribag
हजारीबाग में कोर्रा के एलआईसी कार्यालय के पास लूट

By

Published : Sep 9, 2021, 9:57 AM IST

हजारीबागःजिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. चोरी की घटना तो यहां आम थी ही, अब यहां लूट की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो गई है. बदमाशों ने हजारीबाग के कोर्रा थाना अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट मोड़ के पास एलआईसी ऑफिस के एजेंट से 2 लाख 48 हजार रुपये लूट लिए तो ईचाक थाना अंतर्गत चोरों ने ₹10 लाख रुपए के जेवरात कैश एवं अन्य सामान चुरा लिए.

ये भी पढ़ें-मानगो मंदिर की दानपेटी से लाखों रुपये ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ईचाक थाना क्षेत्र के परासी धंगरा पाला स्थित वरुण यादव के घर में अपराधियों ने किसी वक्त धावा बोल दिया. चोर यहां से जेवर समेत नगदी समेट ले गए. घर के लोगों के मुताबिक वे लोग रात में सोए हुए थे. जब सुबह उठे तो गेट खुला था. बेटी की शादी के लिए बक्से में रखे सात लाख रुपये और लगभग 3 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर गायब थे. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस इस मामले में संदेह के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही इस मामले में चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हजारीबाग में कोर्रा के एलआईसी कार्यालय के पास लूट

कोर्रा थाना क्षेत्र में एलआईसी कार्यालय के पास लूट


दूसरी घटना हजारीबाग कोर्रा थाना क्षेत्र की है. वारदात एलआईसी कार्यालय के पास हुई. एलआईसी एजेंट संजय गुप्ता बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल कर एलआईसी कार्यालय में जमा करने के लिए जा रहे थे. इसी वक्त अपराधियों ने उनका बैग छीन लिया. बताया जा रहा है कि बैग में 2 लाख 48 हजार रुपये थे.

सीसीटीवी कैमरे में वारदात को अंजाम देने के मामले में दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं. इसमें दोनों लड़के मास्क लगाए थे. इसमें से एक मास्क के साथ टोपी भी लगाए था. इस कारण उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है. दोनों बाइक से घटनास्थल पर आए थे. इस मामले में हजारीबाग डीएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details