हजारीबाग:झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक 1 सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को इसका ऐलान करते हुए कहा है कि लॉकडाउन गुरुवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा. इस दौरान कुछ चीजों में छूट भी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में मई के पहले हफ्ते से कम हो सकता है कोरोना संक्रमण, IIT प्रोफेसर का अनुमान
ऐसे में हजारीबाग में फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने वाले दुकानदार काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि वो इस लॉकडाउन का समर्थन तो जरूर करते हैं, लेकिन सात दिन वो अपने घर का खर्च कैसे चलाएंगे.
झारखंड में कल से लगने वाले लॉकडाउन के डर से हजारीबाग में अभी से सड़कें सुनसान हो गईं हैं. सड़कों पर लोग कम ही निकल रहे हैं. किसी भी तरह की दुकान सड़क पर नहीं लगी हुई है. ऐसे माहौल को देखते हुए फुटपाथ दुकानदारों को आर्थिक स्थिति प्रभावित होने की चिंता हो रही है और लॉकडाउन में उनका खर्चा कैसे चल पाएगा, इसकी भी चिंता सताने लगी है.