हजारीबागः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन ही एकमात्र उपचार है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. हजारीबाग जिला प्रशासन दूसरे लॉकडाउन को लेकर विशेष रणनीति बना रही है. साथ ही आम जनता से अपील भी कर रही है कि दूसरे लॉकडाउन को सफल बनाएं और खुद को सुरक्षित रखें.
पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कई कदम उठा रहा है, लेकिन सबसे कारगर कदम लॉकडाउन साबित हुआ है. भारत सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन रखा और इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. पूरे विश्व की अगर तुलना की जाए तो हमारे यहां संक्रमण कम फैला है. ऐसे में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है.
ऐसे में हजारीबाग जिला प्रशासन इस लॉकडाउन को और भी अधिक शक्ति के साथ पालन करवाने के लिए रणनीति बना रहा है. हजारीबाग में दो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ऐसे में यहां लॉकडाउन शक्ति के साथ पालन करवाने की बात कही जा रही है.
हजारीबाग की एसडीओ मेघा भरद्वाज ने बताया कि हम लोग इस दूसरे लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. पहले लॉक डाउन में थोड़ी गड़बड़ी रही थी, लेकिन इस बार किसी भी तरह की गड़बड़ी नही होगी.