हजारीबागः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को लेकर बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह और महिला उद्यमियों के बीच 765 लाख रुपये के ऋण का वितरण किया गया है.
हजारीबाग में महिला उद्यमियों के बीच 765 लाख रुपये का ऋण वितरण
हजारीबाग में महिला दिवस के अवसर पर महिला उद्यमियों के बीच ऋण वितरण किया गया. महिला उद्यमियों को उपायुक्त नैंसी सहाय और विधायक अंबा प्रसाद के हाथों वितरण किया गया.
यह भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार का तोहफा, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की होगी शुरुआत
ऋण वितरण कार्यक्रम में जिले के 500 स्वयं सहायता समूह और महिला उद्यमी शामिल हुईं, जिन्हें उपायुक्त नैंसी सहाय और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के हाथों ऋण की राशि प्रदान की गई. उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है. इसको लेकर उन्हें ऋण मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्त बनेगी तो समाज सशक्त बनेगा. समाज सशक्त होगा तो राज्य और देश विकास के रास्ते पर अग्रणी होगा. विधायक अंबा प्रसाद ने भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने की बात कही.
बैंक के आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर ऋण मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 106 प्रतिशत ऋण वितरण किया गया है.