झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में महिला उद्यमियों के बीच 765 लाख रुपये का ऋण वितरण - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग में महिला दिवस के अवसर पर महिला उद्यमियों के बीच ऋण वितरण किया गया. महिला उद्यमियों को उपायुक्त नैंसी सहाय और विधायक अंबा प्रसाद के हाथों वितरण किया गया.

women entrepreneurs in Hazaribag
हजारीबाग में महिला उद्यमियों के बीच 765 लाख रुपये का ऋण वितरण

By

Published : Mar 9, 2022, 12:05 PM IST

हजारीबागः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को लेकर बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह और महिला उद्यमियों के बीच 765 लाख रुपये के ऋण का वितरण किया गया है.

यह भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकार का तोहफा, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की होगी शुरुआत

ऋण वितरण कार्यक्रम में जिले के 500 स्वयं सहायता समूह और महिला उद्यमी शामिल हुईं, जिन्हें उपायुक्त नैंसी सहाय और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के हाथों ऋण की राशि प्रदान की गई. उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है. इसको लेकर उन्हें ऋण मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्त बनेगी तो समाज सशक्त बनेगा. समाज सशक्त होगा तो राज्य और देश विकास के रास्ते पर अग्रणी होगा. विधायक अंबा प्रसाद ने भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने की बात कही.

बैंक के आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर ऋण मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 106 प्रतिशत ऋण वितरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details