हजारीबागःजिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. घटना कटकमदाग थाना के पुंदरी मोड़ की है. जहां एनटीपीसी कंपनी के अधीन LNT में काम करने वाले पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बॉम्बे हाई कोर्ट में बड़ी राहत, कथित दुष्कर्म मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 2 की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अपराधी आए थे. जिसने चार गोली सत्येंद्र कुमार सिंह पर चलाया. जिसमें 1 गोली सत्येंद्र कुमार सिंह को लगी है. जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाने के दौरान उनकी मौत हो गई. सत्येंद्र कुमार सिंह बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं. सत्येंद्र कुमार सिंह के ड्राइवर ने जानकारी दिया कि वह पदाधिकारी को एलएनटी के गेस्ट हाउस से बड़कागांव केरेडारी ले जा रहे थे. उसी वक्त पूंदरी मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
एसपी ने जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
एसपी कार्तिक एस और बड़कागांव एसडीपीओ समेत कई पुलिस पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. एसपी ने कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा और हर एंगल पर जांच शुरू कर दिया गया है.