हजारीबाग/ जमशेदपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच हजारीबाग में शराब की दुकानें खुल गई हैं. जहां पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने स्पष्ट कर दिया है कि जो नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज किया जाएगा. इसमें ग्राहक और दुकानदार दोनों शामिल रहेंगे.
एसपी ने बताया कि शराब बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना दुकानदारों का काम है. लॉकडाउन के चौथे चरण में शराब की दुकान खुलने पर यह उम्मीद जताई जा रही थी कि दुकानों पर काफी भीड़ होगी, लेकिन इक्का दुक्का लोग ही शराब के दुकानों तक पहुंच रहे हैं.
शराब दुकानों पर शराब की बिक्री कैसे होगी इसके लिए झारखंड सरकार ने गाइडलाइन भी जारी किया गया है. शराब की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. है. शराब लगभग 20 से 22% शराब महंगा हो गया है, क्योंकि शराब पर वैट 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी कर दी गई है. 10 फीसदी स्पेशल टैक्स भी लगाया गया है. शराब की बिक्री तीन तरीके होंगे. पहला दुकान से सीधी बिक्री, दूसरा होम डिलीवरी और तीसरा ई टोकन के जरिये शराब की बिक्री की जाएगी.