हजारीबाग:जिला में शराब माफिया की हिमाकत इन दिनों सिर चढ़कर बोल रही है. पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है, लेकिन शराब तस्कर हर बार तस्करी का नया हथकंडा अपना रहे हैं. हजारीबाग के बरही में इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया है, जहां बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग का साइन बोर्ड लगाकर शराब तस्करी का गोरख धंधा चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:शराब बिक्री पर छूट पर रोक लगाने संबंधी फैसले के खिलाफ याचिका
13 पेटी अवैध शराब बरामद: हजारीबाग में चेकिंग के दौरान जब गाड़ी की जांच की गई तो कई पेटी अंग्रेजी शराब की बोतलें गाड़ी से बरामद हुई. शराब तस्कर द्वारा बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग राज्य स्वास्थ्य समिति पटना का बोर्ड लगाकर अंग्रेजी अवैध शराब का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. जिसे बरही थाना पुलिस ने रसोईया धमना स्थित जीटी रोड पर पकड़ा है. उक्त वाहन से 13 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.
वाहन चालक समेत अन्य तस्कर फरार: इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह बरही थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शराब से लदी सूमो वाहन रसोईया धमना गांव स्थित जीटी रोड़ किनारे एक होटल के पास खड़ी थी. पेट्रोलिंग टीम की नजर उक्त वाहन पर रखे शराब की पेटी पर पड़ी. पुलिस को देख वाहन चालक और उसमें सवार अन्य तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए. काफी खोजबीन करने के बावजूद किसी की जानकारी नहीं मिली और न ही गिरफ्तारी हो पाई. बरही थाना में पकड़ा गए उक्त वाहन के चालक और मालिक के खिलाफ बरही थाना में कांड संख्या-93/22 दर्ज किया गया है.
पकड़ा गया उक्त वाहन बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग की है या फिर शराब तस्कर इस प्रकार के तरीके अपनाकर शराब का धंधा कर रही है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.