झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर, लाखों रुपए का माल बरामद - Hazaribagh news

हजारीबाग जिले में शराब तस्करी का मामला सामने आया है. नशा कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्त कदम उठा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने बगोदर की ओर से आ रही कार को पकड़ा. इसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की.

पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर
पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर

By

Published : May 9, 2020, 12:55 PM IST

Updated : May 9, 2020, 3:41 PM IST

हजारीबागः जिले की गोरहर पुलिस ने एक कार से 15 पेटी विदेशी शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है. शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. कोरोना वायरस के महामारी के दौरान पूरे झारखंड में लॉकडाउन है, लेकिन इसके बावजूद नशे के व्यापारी अपना गोरखधंधा चला रहे हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर.

आलम यह है कि उन्हें लाखों रुपये की कमाई भी इस गोरखधंधे से हो रही है, लेकिन पुलिस ने अब ऐसे गोरखधंधा करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गोरहर पुलिस ने आज छापेमारी के दौरान लाखों रुपये की शराब बरामद की.

बरही डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में शराब के गोरखधंधे की सूचना मिल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई है. डीएसपी ने बताया कि बगोदर की ओर से आ रही कार संख्या wb 38एस 9745 से गोरहर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना गेट पर से बरामद किया है.

इस दौरान नरेश सिंह व काजेश कुमार दनुवा थाना चौपारण को हिरासत में लिया गया है. शराब बगोदर बाजार से बिहार ले जायी जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर तस्करों को पकड़ा गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस कार्रवाई में रवि कुमार एवं अनिल यादव व अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ेंःपिठोरिया में कोरोना वॉरियर्स की ग्रामीणों ने की पिटाई, कहा- गांव में फैला रहे कोरोना

आरोपियों के खिलाफ गोरहर थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जब से लॉकडाउन हुआ है पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.

दो दिन पूर्व भी चोरदाह से तीन मोटरसाइकिल, पिकअप, अल्टो कर चोरी की बरामद की गई थी. शराब की जांच के लिए सेंपल भेजा जाएगा. नकली है असली इसकी जांच के बाद पता चलेगा. टीम में बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार, गोरहर थाना प्रभारी शंभूनंदन ईश्वर आदि शामिल थे.

Last Updated : May 9, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details