झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोहवर और सोहराई कला बड़कागांव को मान-सम्मान दिलाता है: पार्थ मजूमदार - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग के एनटीपीसी आईटीआई भवन में कोहवर और सोहराई कला की प्रशिक्षण प्राप्त 20 महिलाओं के बीच प्रमाण-पत्र और कीट का वितरण किया गया.

प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के बीच प्रमाण-पत्र वितरण

By

Published : May 13, 2019, 8:38 PM IST

हजारीबाग: एनटीपीसी आईटीआई भवन में कोहवर और सोहराई कला का प्रशिक्षण प्राप्त 20 महिलाओं के बीच प्रमाण-पत्र और किट का वितरण किया गया. एनटीपीसी कोल माइन्स पकरी बरवाडीह परियोजना से प्रभावित केरीगड़ा, चम्मगड़ा और महटिकरा गांव के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 महिलाएं शामिल थी.

बता दें कि माटी घर-संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हेमंत कुमार और कौशल कुमार की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक पार्थ मजूमदार के हाथों प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया.

वहीं, मौके पर उपस्थित पार्थ मजूमदार ने कहा कि कोहवर और सोहराई कला बड़कागांव को मान-सम्मान दिलाता है. इस कला को और आगे बढ़ाया जाएगा. प्रथम चरण में 20 महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाया गया है. सिकरी एनटीपीसी साइड ऑफिस चारदीवारी में कोहबर और सोहराय कला की पेंटिंग से खूबसूरती बढ़ गई है.

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महाप्रबंधक एस चक्रवर्ती, अपर महाप्रबंधक राहुल शर्मा, एसके वर्मा, प्रिंसिपल मिथिलेश उपाध्याय, राजेश कुमार, उमेश कुमार, देवराज आनंद, विनेश कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइंस ने प्रभावित क्षेत्र के महिलाओं को रोजगार मुखी बनाने के लिए सोहराय और कोहबर पेंटिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. पहले चरण में 20 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details