झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः डाक विभाग की मदद से लोगों तक पहुंच रहा खादी का मास्क, कई रंगों में हैं उपलब्ध - हजारीबाग के डाकघरों में 25 रुपये में मिल रहे खादी के मास्क

हजारीबाग में खादी ग्राम उद्योग और पोस्ट ऑफिस इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खादी को प्रमोट करने की अपील को पूरा करने का काम कर रह है. खादी को प्रमोट करने के लिए पोस्ट ऑफिस में इन दिनों खादी के बने 3 लेयर मास्क को बेचा जा रहा है. जिसकी कीमत मात्र 25 रुपये है.

khadi mask
खादी का मास्क

By

Published : Jun 7, 2020, 2:17 PM IST

हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और खादी को प्रमोट करने की अपील को पूरा करने का काम झारखंड खादी ग्राम उद्योग और पोस्ट ऑफिस के जरिए हो रहा है. इसी कड़ी में हजारीबाग में खादी के बने 3 लेयर के मास्क पोस्ट ऑफिस में बेचे जा रहे हैं. जिसकी कीमत भी मात्र 25 रुपये है.

देखें पूरी खबर

एक दिन में बिके 80 मास्क

प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मुकेश प्रसाद सिंह ने बताया कि लोगों के लिए सुरक्षित और हाइजेनिक खादी मास्क उपलब्ध कराया गया है. बाजार में कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं. खादी और थ्री लेयर होने के कारण यह आसानी से धोकर उपयोग में लाया जा सकता है. सूती होने के कारण यह स्वास्थ्य को हानि भी नहीं पहुंचाएगा. यही कारण है कि महज एक दिन में 80 से अधिक मास्क बिक गए हैं.

ये भी पढ़ें:राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, मंत्री और राज्यसभा सांसद ने किया जीत का दावा

उन्होंने बताया कि लंबे दिनों तक बाजार बंद रहने के कारण जनजीवन भी प्रभावित रहा. अब धीरे-धीरे जीवन ने रफ्तार पकड़ी है. ऐसे में मास्क बेहद जरूरी है. इसलिए मास्क हर चौक-चौराहे पर बिकते नजर आ रहे हैं, लेकिन खादी का बना मास्क महिलाओं की पहली पसंद बन रहा है, क्योंकि यह मास्क कई रंगों में है. महिलाएं अपनी साड़ी, सूट या फिर टॉप के मैचिंग को देखते हुए खादी का मास्क ले रही हैं.

खादी मास्क के हैं कई फायदे

महिलाओं का कहना है कि मास्क तो बेहद जरूरी है ही, लेकिन खादी के मास्क से एक फायदा है कि हम लोगों को अच्छा सामान तो मिल रहा है और दूसरी खूबी यह कि कई रंगों में उपलब्ध है. ऐसे में हम लोगों के पास मैचिंग मास्क लेने का विकल्प भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरत है आम लोगों को इसे प्रोत्साहित करने की. जिससे कि खादी उद्योग में लगे गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details